लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की जनता से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. इसलिए आप मतदान जरूर करें. वहीं, सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखते बन रही है. लोग कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से मतदान की अपील की.
वहीं, आपको बता दें कि दूसरे चरण में योगी सरकार के कई मंत्री तो सपा के बड़े नेता आजम खान सहित कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 (दो करोड़ एक लाख बयालिस हजार चार सौ इक्तालिस) मतदाता हैं. इसमें 1,07,61,476 पुरुष मतदाता, 93,79,704 महिला मतदाता और 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं.