उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश के 'पहले टीका फिर परीक्षा' के ट्वीट पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोला हमला - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मी ने बोला हमला

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से 'पहले टीका फिर परीक्षा' को लेकर ट्वीट किया गया है. इसको लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गया. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोला हमला
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोला हमला

By

Published : May 25, 2021, 10:18 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से 'पहले टीका फिर परीक्षा' को लेकर किए गए ट्वीट से सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गया. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले वैक्‍सीन का विरोध कर भ्रम फैलाने वाले विपक्ष के नेता अब बच्‍चों को परीक्षा से पहले वैक्‍सीन लगाने की बात कर रहे हैं. पहले वैक्‍सीन को भाजपा की वैक्‍सीन बता कर भ्रम फैलाया और हजारों लोगों को संशय में डाल दिया. अब परीक्षा से पहले बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने का बयान दे उन्‍हें उकसाने का काम कर रहे हैं. जबकि बच्‍चों की वैक्‍सीन अभी बनी ही नहीं है.

ट्विटर की राजनीति पर कसा तंज
उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कोरोना संक्रमण काल में नकारात्मक भूमिका रखने वाले नेताओं से कहा कि बोलने से पहले कम से कम चीजों के बारे में बेसिक जानकारी करनी चाहिए. विपक्ष घर में बैठ कर ट्विटर की राजनीति कर रहा है, ज‍बकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गांव-गांव जा कर लोगों का हाल ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. लोगों को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बांगरमऊ में सब्जी विक्रेता की मौत का मामला: कांग्रेस और सपा ने सरकार पर उठाए सवाल

विपक्ष पर लगाए यह आरोप
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा बचा ही नहीं है. वह एसी कमरों में बैठकर मुद्दा तलाशने में पसीना बहा रहे हैं. बच्‍चों की वैक्‍सीन जब बनी ही नहीं है, परीक्षा के पहले वैक्सीनेशन कहने वाले बताएं कि कैसे बच्चों को वैक्सीन लगे. उन्होंने कहा कि बच्‍चों को उकसाने की कोशिश कर नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details