उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जातिवादी राजनीति की मास्टर है बीजेपीः अखिलेश यादव - यूपी न्यूज

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाया है उन्होंने पूछते हुए कहा कि भाजपा के लोग क्यों हमें जाति याद दिला रहे हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया जातिवादी राजनीति का आरोप.

By

Published : Apr 28, 2019, 5:55 PM IST

लखनऊ:सपा कार्यालय से बाहर निकले अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि भाजपा के नेता ही हैं जो हमें जाति याद दिला रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर संविधान न होता तो हम भैंस चरा रहे होते. उन्होंने कहा की भाजपा के लोगों को तो भगवान की जातियां भी पता है तो ऐसे लोग ही जाति की राजनीति कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया जातिवादी राजनीति का आरोप.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने युवाओं से उनके सपने छीने हैं हाईस्कूल और इंटर पास युवाओं को जो सपा की सरकार ने लैपटॉप बांटे थे. वह योजना बंद कर दी है लेकिन हमें मौका मिलेगा तो हम युवाओं को लैपटॉप दोबारा देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी हाई स्कूल इंटर के कम से कम टॉप फाइव स्टूडेंट को हम लैपटॉप देंगे.

बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी की पुत्री तनु त्रिपाठी और बेटे अमनमणि त्रिपाठी के साथ सपा कार्यालय में हुई मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि सब लोग मिलने आते हैं संभवता वह टिकट मांगने आए थे इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details