लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे एकजुटता से भाजपा के अन्याय का हर स्तर पर संगठित होकर मुकाबला करें. उन्होंने दृढ़ता से कहा कि भाजपा की कोई भी ताकत 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के सामने टिक नहीं सकती है. कहा कि भाजपा कायरों की जमात है. वह अपनी कायरता के बचाव में पुलिस-प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है लेकिन जनता की ताकत से कोई बड़ा नहीं है.
अखिलेश यादव बोले, भाजपा के अन्याय का हर स्तर पर एकजुट होकर मुकाबला करें
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय लखनऊ में एकत्र पार्टी नवनिर्वाचित स्थानीय निकाय चेयरमैन, सभासदों, वकीलों तथा प्रमुख नेताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि भाजपा सत्ता के दुरुपयोग और बेईमानी से चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने की कोशिश करने की साजिश तो कर सकती है पर समाजवादियों की ताकत हर तरह से भाजपा से ज्यादा है. कार्यकर्ता और नेता अपनी ताकत पहचानें. वे एकजुट होकर भाजपा का हर स्तर पर मुकाबला करें. भाजपा ढलान पर है. भाजपा समाज में बिखराव पैदाकर छल बल से और षड्यंत्र के द्वारा लोकतंत्र पर जबरन कब्जा कर रही है.
यादव ने कहा कि जनता भाजपा के अन्याय, अत्याचार के खिलाफ एकजुट हो जाएगी तो उसके सामने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा टिक नहीं पाएगी. भाजपा ने जनता से झूठे वादे किए हैं. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. चारों तरफ अराजकता है. यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है. किसानों को फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाया है. नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है. भाजपा पूंजीपतियों की हितैषी और गरीब विरोधी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को उसके अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों का करारा जवाब देगी.
ये भी पढ़ेंः शादी के बाद सुहागरात मनाने के लिए रुपये मांग रहा पति, हनीमून पर ले जाकर की ये हरकत, पढ़ें पूरी खबर