लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ केंद्र सरकार बड़ी चीजों को बेचने का काम कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार छोटी चीजें बेच रही है. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि यह सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है और देश व प्रदेश के पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती हैं. वहीं कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से लगातार बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि योगी सरकार में मां-बेटी भी सुरक्षित नहीं है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं. क्योंकि भाजपा से हर वर्ग दुखी है, खेती बर्बाद हो रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था. लेकिन आज किसान और नौजवान सबसे अधिक संकट में है. सरकार इन्वेस्टमेंट की बात तो करती है लेकिन उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट कहीं दिख नहीं रहा है. डीजल-पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे महंगाई भी बढ़ जाती हैं.
वन ट्रिलियन के सपने का क्या हुआ?
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां 5 ट्रिलियन डॉलर की बात की थी. वहीं यूपी सरकार ने एक ट्रिलियन के सपने को दिखाया था. आज प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि उस सपने का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा आज युवाओं, किसानों और राजनीतिक लोगों को अपमानित कर रही है. इस सरकार ने 10 हजार से अधिक समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पुलिस का कहने पर चल रही है. यही कारण है कि बदायूं, हाथरस सहित प्रदेश में लगातार महिला अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. सरकार पुलिस को खुली छूट देगी तो यही होगा.