हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने निजी दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने जोशीमठ आपदा को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा मुनाफा कमाने के नाम पर सरकार पर्यावरणीय व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए पहाड़ के लोगों की जान जोखिम में डालने पर लगी है. लंबे समय से स्थानीय, साइंटिस्ट और भू-वैज्ञानिक लगातार सरकार को संकेत दे रहे थे कि एनटीपीसी द्वारा बिजली पैदा करने के नाम पर पूरे पहाड़ को संकट में डाला जा रहा है. लेकिन यह सरकार केवल मुनाफा कमाने के बारे में सोचती है.
अखिलेश यादव ने कहा उत्तराखंड एक समय पर उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था. जिस समय उत्तराखंड बना, लोगों को भरोसा और उम्मीद थी कि यहां बहुत विकास होगा और उत्तराखंड खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. इधर जो देखने को मिल रहा है, वो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया देख रही है कि जोशीमठ में क्या हुआ है. विकास को विनाश की ओर नहीं ले जाना था. जो पैरामीटर होते हैं, विकास के उनका पालन करना चाहिए था.
अखिलेश ने कहा उत्तराखंड के पहाड़ कच्चे हैं. चाहे सरकार कांग्रेस की रही हो या फिर वर्तमान में भाजपा की. इन सरकारों को साइंटिस्ट, भू-वैज्ञानिकों, एक्सपर्ट और वहां के लोगों ने और समय समय पर सरकारों को सावधान किया. इन लोगों ने कहा था कि जोशीमठ में इस तक का विकास कार्य नहीं होना चाहिए. जो विकास हो रहा है, खासकर एनटीपीसी की वजह से पहाड़ खोखले कर दिए गए.
ये भी पढ़ें:Bharat Jodo Yatra: जोशीमठ प्रभावितों को समर्पित करेंगे राहुल गांधी अपनी पदयात्रा! मिला सुझाव