लखनऊः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अन्याय और अत्याचार चरम पर है. हर वर्ग इस सरकार से परेशान है. इस सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. बीजेपी सरकार के जरिए लोगों पर अत्याचार करा रही है. उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटरों, हिरासत में मौतों के मामलों में राज्य सरकार को मानवाधिकार ने सबसे ज्यादा नोटिस दिया है. सच बोलने वाले लोगों को सरकार झूठे मुकदमों में फंसा कर परेशान कर रही है. बीजेपी जनता को डरा कर शासन करना चाहती है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में किसान अपमानित किए गए. अपने हक की मांग करने वाले किसानों को बीजेपी सरकार में जीप चढ़ाकर कुचल दिया गया. आज खाद के लिए किसान लाइन में लगा है. इस सरकार ने समय पर खाद का इंतजाम नहीं किया. नौजवानों, शिक्षकों पर लाठीचार्ज, शिक्षामित्रों के साथ अन्याय हुआ. पेपर लीक हुए. सरकार रोजी-रोजगार नहीं देना चाहती. इसलिए पेपर लीक कराये.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तर प्रदेश हर मानक में नीचे गया. राज्य का विकास रूका हुआ है. गरीबी बढ़ी है, महिला अपराध और उत्पीड़न बहुत बढ़ गए हैं. बच्चों के मिड-डे मील में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ. राशन वितरण में पर्याप्त पोषकतत्व नहीं है. सरसों का तेल महंगा हो गया है. बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किए. अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है. बीजेपी के लोग जनता के सामने तो झूठ बोलते हैं. लेकिन उन्हें भगवान के सामने भी झूठ बोलने में संकोच नहीं है.