उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार ने बिजली व्यवस्था को बर्बाद किया, उपलब्धता सिर्फ कागजी : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बिजली व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है. क्षेत्र में 24 घंटे की जगह हफ्ते में 24 घंटे बिजली आ रही है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Jun 14, 2023, 11:00 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है. 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली भाजपा सरकार में अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि बिजली का महंगा बिल भरने के बाद भी लोग गर्मी में उबल रहे हैं. प्रदेश में प्रचंड गर्मी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लोगों की परेशानियों से बेखबर भाजपा के नेता टिफिन खाने का नाटक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह जानकारी तो पहले से ही थी कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ेगी. इसके हिसाब से भाजपा सरकार को तैयारी करनी थी. भाजपा सरकार छह साल से सत्ता में है, लेकिन विद्युत संकट से उबारने के लिए कुछ किया ही नहीं. सरकारी नाकारापन के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शहरों में बिजली की आवाजाही का कोई निर्धारित समय नहीं है. बिजली विभाग में अराजकता व्याप्त है. गांवों में खेती किसानी के लिए बिजली का संकट बहुत भारी पड़ रहा है. खुद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 24 घंटे की जगह हफ्ते में 24 घंटे बिजली आ रही है. उन्होंने कहा कि बदहाली के दौर में रोजाना ओवर लोड होते ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं. बिना शेड्यूल पावर कट होता है. राजधानी लखनऊ तक में बिजली की अक्सर ट्रिपिंग के साथ कई जगहों पर ट्रांसफार्मर फुंकने से दो तीन दिन तक बिजली-पानी का संकट रहता है.

अखिलेश यादव ने कहा कि चूंकि जनता के दुःख दर्द से भाजपा का कोई नाता-रिश्ता नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री जी को कभी जरूरत ही महसूस नहीं हुई कि वे बढ़ती मांग के सापेक्ष बिजली उत्पादन पर ध्यान दे. भाजपा की 6 साल की सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ. समाजवादी सरकार में नई सौर ऊर्जा नीति की घोषणा के अतिरिक्त सोलर पावर प्लांट भी स्थापित किए गए थे. गर्मी, लू और मंहगे बिजली बिल के थपेड़े झेल रही जनता भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करके ही अब 2024 के चुनाव में जोर का झटका देने वाली है.

यह भी पढे़ं: सीएम योगी ने मेधावियों को बांटे टैबलेट, कहा-2017 के पहले नकल के लिए बदनाम था यूपी बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details