उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार किसानों को कर रही अपमानित और प्रताड़ित - योगी सरकार पर तंज

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Mar 29, 2023, 8:49 PM IST

लखनऊ:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को बयान जारी कर किसान की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में किसानों को लगातार प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है. ओलावृष्टि और असमय बरसात से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. लेकिन किसानों को राहत देने की बजाय भाजपा सरकार बहाना बना रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि कर्ज, महंगाई और उपेक्षा से परेशान कई किसानों ने अब तक अपनी जान दे दी है. प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हर एक किसान का बहुत नुकसान हुआ है. जबकि योगी सरकार 2 से 3 हजार मुआवजा देकर किसानों के साथ मजाक कर रही है. यह किसानों का अपमान नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड में ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर 12 दिनों के अंदर 3 किसानों ने आत्महत्या जबकि दो को दिल का दौरा पड़ गया.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित साधन के बजाय पूंजी घरानों के प्रति सहानुभूति रखती है. भाजपा सरकार की ‘फसल बीमा योजना‘ धोखा साबित हो रही है.फसल बीमा योजना से सिर्फ बीमा कम्पनियों को फायदा हो रहा है. किसानों के हिस्से की राशि भाजपा सरकार निजी बीमा कम्पनियों के नाम पर दे रही है. जबकि बीमा कम्पनियां किसानों को मुआवजा देने में आनाकानी कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार के किसी भी वादे पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. गन्ना या आलू किसान सब परेशान हैं. फसलों पर एमएसपी नहीं मिल रही है. किसान की आय दोगुनी करने का वादा जुमला निकला. किसान अन्नदाता है. भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का बड़ा योगदान है पर भाजपा सरकार किसान की जमीन छीन रही है, उसे कर्जदार बना रही है.

इसे भी पढ़ें-सपा ने नियुक्त किए 24 जिलाध्यक्ष, बड़े नेताओं को बनाया लोकसभा प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details