लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बुलाए जाने या न बुलाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी ठीक नहीं है. उनका यह कहना कि विपक्ष के नेताओं को भगवान का बुलावा नहीं मिला शोभा नहीं देता. भगवान किसको कब बुला ले कोई भरोसा नहीं है.
उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में कौन आएगा या भारतीय जनता पार्टी तय कर रही है न कि ट्रस्ट. यह सब कुछ बीजेपी कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में किंग जज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे अखिलेश यादव ने यह बातें पत्रकारों से बातचीत में कहीं.
सपा मुखिया कहा कि 2024 बदलाव का साल है और जो लोग 2014 में आए थे 2024 में चले जाएंगे. हम इंडिया गठबंधन के लोगों को लड़ना तो अकेले है, मगर हम सभी साथ मिलकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान से बड़े नहीं हो सकते, उनसे बड़ा कोई नहीं हो सकता. अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, "भगवान से बड़ा कोई नहीं हो सकता है न हम, न अपने मुख्यमंत्री. सीएम कह रहे हैं कि विपक्ष के नेताओं को भगवान का बुलावा नहीं मिला.