उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्सव मनाने के बजाय जनता की सेवा करें पदाधिकारी और कार्यकर्ता: अखिलेश यादव - यूपी पंचायत चुनाव 2021

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सपा प्रत्याशियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का उत्सव न मनाने की अपील की है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

By

Published : May 4, 2021, 8:10 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में विजय हासिल करने वाले समाजवादी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार संक्रमण फैला हुआ है. ऐसे में किसी प्रकार का विजय उत्सव ना मनाएं, बल्कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने स्तर से जनता की सेवा में लग जाएं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट
झूठे वादे करती है भाजपापूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठे वादे करने के अपने स्वभाव के अनुसार पंचायत चुनाव में भी बाज नहीं आई. यह हकीकत है कि गांव में अपनी ही तीसरे इंजन वाली सरकार बनाने का सपना उसका बुरी तरह चकनाचूर हुआ. मुख्यमंत्री के गृह जनपद में भी मुंह की खानी पड़ी. वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, इटावा में भाजपा की कोई चाल काम नहीं आई. अखिलेश यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने सत्ता के दुरुपयोग और वोटों की हेराफेरी के भी भाजपा को हार मिली है. 4 साल में भाजपा राज में जनता को धोखा ही मिला है.हर मोर्चे पर विफल हुई भाजपापूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. पंचायत चुनाव के नतीजों ने भाजपा की नाव डूबने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. मंत्रियों, सांसदों, विधायकों तक को पूरे राज्य में तैनात कर भाजपा ने जीत की साजिश रची थी, लेकिन जनता ने उनकी धमक में पानी फेरकर करारा जवाब दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पंचायती चुनाव के नतीजों से जो संदेश मिल रहा है. वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिशा सूचक साबित होगा.समाजवादी पार्टी लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी कोरोना के मुद्दे को लेकर हमलावर है. प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी बड़ी संख्या में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को जीत दिलाने में कामयाब हुई है, निश्चित रूप से आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी को इसका फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details