लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक को सम्बोधित किया. बैठक में उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के अधिवक्ता सम्मिलित हुए. इस सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है देश भर में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता परिवर्तन चाहती है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग परेशान है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बदलाव होना तय है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज जागरूक और प्रभावशाली है. वह समाज और आम जनता की समस्याओं को समझता है. अधिवक्ता समाज समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और अपने एजेण्डे को आम जनता तक पहुंचाने में कामयाब हो गया तो परिवर्तन तय है.
अखिलेश यादव ने कहा है कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में एक लाख से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं. सीमा पर लगातार जवान शहीद हो रहे हैं. भाजपा सरकार में न सीमाएं सुरक्षित है और न किसान और जवान सुरक्षित है. भाजपा की नोटबंदी की नीति पूरी तरह विफल रही. नोटबंदी से न आतंकवाद कम हुआ और न भ्रष्टाचार और महंगाई कम हुई.
शअखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा प्रधानों के बजट का पैसा काट कर विकसित भारत का झूठा सपना दिखा रही है. सिर्फ नारों से देश विकसित नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार को जब भी मौका मिला प्रदेश का विकास किया. अधिवक्ताओं के लिए काम किया. समाजवादी सरकार ने अधिवक्ताओं के चेम्बरों की व्यवस्था की. अधिवक्ताओं के हित में कई फैसले लियए गए. लखनऊ की नई हाईकोर्ट बिल्डिंग समाजवादी सरकार में बनी. हाईकोर्ट की भव्य बिल्डिंग की तारीफ सभी ने की. हाईकोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए आये तत्कालीन चीफ जस्टिस ने भी तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी बिल्डिंग और बैठने की जगह तो दिल्ली में भी नहीं है लेकिन आज भाजपा सरकार उसका मेंटीनेंस तक नहीं कर पा रही है.