लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने अधिकारियों का राजनीतिकरण कर दिया है. बड़ी संख्या में अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता बन कर काम कर रहे हैं. अधिकारियों ने वोटर लिस्ट से लेकर मतगणना तक में हस्तक्षेप किया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि मैनपुरी और बेवर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में सीडीओ व अन्य अधिकारियों द्वारा चुनाव नतीजे बदले जाने की खबर से जनाक्रोश है. इसका तुरन्त संज्ञान लिया जाए. ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों का निलबंन किया जाए. साथ ही फास्ट ट्रैक जांच कर नौकरी से बाहर किया जाए. समाजवादी पार्टी इन भ्रष्ट अधिकारियों की फोटो और नाम की लिस्ट देगी.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की बेईमानी और मनमानी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ईमानदार अधिकारियों के साथ है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र में नौ साल से सरकार है. जनता के बुनियादी मुद्दें महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और बढ़ गईं हैं. भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हुई है. उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिला.
कहा कि भाजपा जब हारने लगती है तो कुछ दलों को आगे करके लड़ाई लड़ती है. निकाय चुनाव के परिणाम के बाद आए डाटा से यह स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आम जनता के हितों, लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है. यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. समाजवादी पार्टी को हराने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए. उसके बावजूद संगठन की ताकत से समाजवादी पार्टी का नगर पंचायतों और नगर पालिका में प्रदर्शन 2017 के मुकाबले काफी शानदार रहा. भाजपा ने हर गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित किया फिर भी समाजवादी पार्टी और अन्य ने मिलकर समेकित रूप से भाजपा से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा चुनावों में लगातार बेईमानी कर रही है. जब जनता आवाज उठाती है तो सरकार पुलिस को आगे कर देती है. झूठे मुकदमे लगाए जाते हैं, दबाव बनाया जाता है. मैनपुरी की आम जनता ने बताया कि लोकतंत्र में इतनी लूट, बेईमानी और अधिकारियों का ऐसा दबाव कभी नहीं देखा गया. अधिकारियों से न्याय की उम्मीद की जाती है लेकिन अगर अधिकारी ही बेईमानी पर आ जाए तो फिर जनता न्याय किससे मांगेगी? मैनपुरी में लोग बता रहे हैं कि सीडीओ ने बेवर का परिणाम बदला. बेवर और मैनपुरी का परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में था लेकिन अधिकारियों ने बदल कर हरा दिया।
जीते हुए सपा प्रत्याशियों को दी बधाई
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नगर निकाय चुनाव में जीते समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों व भाजपा के खिलाफ लड़कर जीते सभी अन्य प्रत्याशियों को भी जीत पर हार्दिक बधाई दी है. यादव ने कहा कि नगरों से थोड़ा बाहर आते ही हर हथकंड़े अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है. चुनाव परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में और बेहतर आते यदि भाजपा सरकार ने छलकपट, सत्ताबल और धनबल का दुरूपयोग करते हुए धांधली न की होती.
कहा कि भाजपा ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए मतदाता सूची से वोट कटवाने से लेकर, फर्जी वोट डलवाए, मतगणना धीमी कराई. शासन प्रशासन ने भाजपा एजेन्ट के तौर पर काम किया और समाजवादी पार्टी के जीते हुए प्रत्याशियों को हराने का काम किया. यह चुनाव भाजपा ने नहीं, प्रदेश की सरकार ने लड़ा. यह पूरी तरह से सरकार के प्रबंधन का चुनाव था. भाजपा के पक्ष में नतीजों के लिए हर तरह के षड्यंत्र किए गए. मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह करने में सत्ता का दुरुपयोग करने में लगे रहे.
उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि नगर निकाय चुनावों में भाजपा फरेबी मतगणना से जीती है, मतदान से नहीं. भाजपा की यह तथाकथित चुनावी जीत लोकतंत्र के साथ छल, संविधान की शपथ की अवहेलना और जनमत का अपमान है. लोकतंत्र का इससे बड़ा उपहास हो ही नहीं सकता है. जनता के मतों की लूट और निकायों पर जबरन कब्जा भाजपा को बहुत मंहगा पड़ेगा. प्रदेश के लाखों लाख मतदाता अब सन् 2024 का इंतजार कर रहे हैं जब वे भाजपा को करारा सबक सिखाएंगे.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में तेजी से चल रहा श्रीराम मंदिर का निर्माण, ट्रस्ट ने जारी किया वीडियो, आप भी देखिए