उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, बिना किसानों और मजदूरों का हित किए कोई भी विकास संभव नहीं - लखनऊ की खबरें

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कई संगठनों के लोगों ने सपा की सदस्यता ली. इस दौरान श्रमिक प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिना किसानों-मजदूरों का हित किए कोई भी विकास संभव नहीं है.

etv bharat
सपा प्रदेश मुख्यालय

By

Published : Sep 4, 2022, 8:52 PM IST

लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में लगभग 47 श्रमिक संगठनों, समाज सेवियों, वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों, घुमंतू तथा लघु एवं मध्यम उद्यमों के श्रमिक प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना किसानों-मजदूरों का हित किए कोई भी विकास नहीं हो सकता है. आज महंगाई की मार सबसे ज्यादा श्रमिकों और समाज के कमजोर वर्ग पर पड़ रही है. भाजपा की प्राथमिकता में पूंजीपतियों का हित साधना है. श्रमिकों के लिए अहितकारी कानून बनाए जा रहे हैं. उनके हक और सम्मान का संघर्ष जारी रखना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ताधारी दल द्वारा प्रलोभन एवं सत्ता का बढ़ता दुरूपयोग लोकतंत्र के लिए बड़ी चुनौती है. भाजपा के षडयंत्र अब उजागर होते जा रहे हैं. इससे उम्मीद बंधी है कि सन 2024 में देश में लोकतंत्र की बहाली होगी. अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ देने के लिए श्रमिक भाइयों का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी श्रमिकों के साथ है. समाजवादी सरकार में मजदूरों के पक्ष में कई निर्णय लिए गए थे और योजनाएं लागू की गईं थी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को अनाथ छोड़ दिया गया था. भाजपा सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की. पैदल चलते 90 मजदूरों की मौत हुई, जो श्रमिक अपने गांव जा रहे थे. श्रमिकों को समाजवादी पार्टी ने मदद दी और प्रत्येक मृतक आश्रित को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का चरित्र अमानवीय है. समाज के कामगार, कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा का रवैया संवेदनशून्य है. आज भाजपा अपने कुप्रचार से लोगों को भ्रमित करना अपनी उपलब्धि मानती है. भाजपा की खराब नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ही संघर्ष कर रही है. समाजवादी पार्टी समाजवाद, लोकतंत्र और पंथनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध है.

पढ़ेंः मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले, पप्पू और लल्लू की पार्टी बन चुकी है कांग्रेस

समाजवादी पार्टी की आज कई श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सदस्यता ली और डबल इंजन भाजपा सरकार में श्रमिकों के लगातार शोषण के विरूद्ध संघर्ष का संकल्प जताया. प्रारंभ में सभी ने भारतीय संविधान की शपथ ली. सभी की राय थी कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही उत्तर प्रदेश का विकास हो सकता है और न्याय तथा नागरिकों को सुरक्षा मिल सकेगी. उनका कहना था कि अखिलेश यादव ही आज हम सबकी उम्मीद हैं. आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता सुवचन राम, सेवानिवृत्त आईआरएस ने तथा संयोजन राजनाथ यादव और पूर्व एमएलसी शशांक यादव ने की. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री नरेन्द्र वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

पढेंः CM योगी का आजम खान पर कटाक्ष, बोले रामपुर का शोषण करने वाले दुर्गति भुगत रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details