उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा राज में सभी कारोबार बर्बाद, व्यापारियों को घर चलाना मुश्किल: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में सभी व्यापार बर्बाद हो गए हैं. भाजपा सरकार में व्यापारी घर, गहने, जेवर गिरवी रखने को मजबूर हो गए हैं.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Jun 13, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में सभी व्यापार बर्बाद हो गए हैं. करोड़ों व्यापारी भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के शिकार हुए हैं. नोटबंदी, जीएसटी से परेशान व्यापारियों की हालत लॉकडाउन ने खराब कर दिया है. संवेदनहीन भाजपा सरकार में व्यापारी घर, गहने, जेवर गिरवी रखने को मजबूर हो गए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुरादाबाद के पीतल कारोबार की सांसें टूटती जा रही हैं. कोरोना कर्फ्यू, ऑक्सीजन की किल्लत, कच्चे माल की बदली कीमतों की वजह से इस धंधे में बहुत नुकसान हो चुका है. फर्नीचर कारोबारियों का भी बुरा हाल है. बाजार लगातार बंद होने से कारीगर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.कोरोना संकट की वजह से लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण लखनऊ में 1.25 लाख छोटे-बड़े कारोबारियों को 50 दिनों में 12,650 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. बाजारबंदी से व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे और उनको घर चलाना मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ें-बंदरबांट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद नहीं: अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में छोटे दुकानदारों की कोई सुनने वाले नहीं है. ठेला, पटरी पर छोटा-मोटा सामान बेचने वालों को कोई राहत नहीं मिली. सरकार ने उन्हें 10 हजार रुपये देने का वादा किया पर मिला धेला भी नहीं. छोटे व्यापारियों को अपमानित करना प्रशासन ने अपना अधिकार मान लिया है. यह तब जब कि लॉकडाउन में व्यापारियों ने अपनी ओर से प्रशासन को पूरा सहयोग किया. भाजपा राज में व्यापारियों के साथ बदले की भावना से समाजवादियों का भी उत्पीड़न हो रहा है. कई व्यापारियों की हत्या और अपहरण हो गया. भाजपा संरक्षित अपराधियों ने काला बाजार को खूब बढ़ावा दिया. जहरीली शराब और दवाएं, इंजेक्शन, ऑक्सीजन के सौदागरों ने कमाई की, गरीब की जान सांसत में रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details