उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा अन्याय: अखिलेश - Former Chief Minister Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी की ओर से शुरू किए गए किसान घेरा कार्यक्रम के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ घोर अन्याय हो रहा है. भाजपा किसानों को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

By

Published : Dec 26, 2020, 8:08 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में 25 दिसंबर से शुरू किया गया घेरा कार्यक्रम शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ घोर अन्याय हो रहा है. भाजपा किसानों को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भाजपा की आर्थिक नीतियां कारपोरेट कारोबारियों के पक्ष में हैं. समाजवादी पार्टी द्वारा किसान घेरा कार्यक्रम के तहत इन्हीं बातों को गांव-गांव किसानों तक पहुंचाया जा रहा है.

किसानों के खेत छीनने की साजिश
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कांट्रैक्ट खेती के नाम पर किसानों का खेत छीनना चाहती है. भाजपा ने किसानों से जो भी वादे किए थे, एक भी पूरे नहीं किए. भाजपा के नए कृषि कानून से किसान बर्बाद हो जाएंगे. केद्र सरकार को नए कृषि कानून को निश्चित रूप से वापस लेना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा न तो किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है और न ही गन्ने का भुगतान हो रहा है. जिसकी वजह से प्रदेश के किसानों को काफी समस्याएं हो रही हैं.

प्रदेश की जनता 2022 में लेगी हिसाब
बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार सरकार पर निशाना साध रहें हैं. कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी किसानों के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री केंद्र और प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा की नीतियों से त्रस्त जनता 2022 में हिसाब लेगी. वहीं किसान घेरा कार्यक्रम के दूसरे दिन बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के बारे में किसानों को अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details