कोलकाता:लोकसभा चुनाव 2024 को धार देने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था. सभी ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी सरकार सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसे एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षियों दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को परेशान करने के लिए कर रही है. लेकिन अब जनता सब कुछ समझ चुकी है. इसलिए आगामी चुनाव में सरकार को जवाब भी जरूर मिलेगा.
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 2024 से पहले ही सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार से शुरू हो रही है. जिसमें अखिलेश यादव आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसी कड़ी में जैसे ही वह कोलकाता के एयर पोर्ट पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बीजेपी पर कई तंज कसे. कहा कि ईडी, सीबीआई और आयकर भाजपा के राजनीतिक हथियार हैं. यहां बंगाल में उदाहरण कम हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में विधायकों सहित हमारे (सपा) कई नेता झूठे और मनगढ़ंत मामलों में जेल में हैं. बीजेपी उन विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई भेजती है, जो उसे धमकी देते हैं.