लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा माल, रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन में शराब बेचे जाने के फैसले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि अगर भाजपाई समझते हैं कि शराब इतनी ही अच्छी है तो अपने कार्यालयों से बेचें, सार्वजनिक स्थलों को अराजकता और अपराध का केंद्र न बनाएं.
लाखों करोड़ों के निवेश का दावा खोखला : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करके कहा है कि प्रिय प्रदेशवासियों, उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के पास एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए क्या यही एक रास्ता बचा है कि शराब रेलवे, मेट्रो स्टेशन व क्रूज़ पर बेची जाए. इसका मतलब ये हुआ कि लाखों-करोड़ों के निवेश के जो भी दावे किए गए थे, वो सब झूठे साबित हुए हैं. तभी तो सरकार ऐसे अनैतिक रास्तों को अपना रही है. आज शराब बिक रही है कल को दूसरे और भी मादक पदार्थ सार्वजनिक जगहों पर बेचे जाएंगे. अगर भाजपाई समझते हैं कि शराबखोरी इतनी ही अच्छी है तो अपने कार्यालयों से बेचें. सार्वजनिक स्थलों को अराजकता और अपराध का केंद्र न बनाएं.