लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण के भाजपा ज्वाइन करने पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि वर्दी में कैसे-कैसे लोग छुपे हुए थे. पंचायत चुनाव में ऐसे ही पुलिस वालों ने भारतीय जनता पार्टी की मदद की थी. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से आज ही लिखित शिकायत करूंगा कि असीम अरुण के साथ पिछले पांच साल में जिन-जिन अधिकारियों ने काम किया है, उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटाया जाए. अन्यथा यह भारतीय जनता पार्टी की मदद करेंगे और चुनाव को प्रभावित करने का काम करेंगे.
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का भारतीय जनता पार्टी के लोग उल्लंघन कर रहे हैं. गुजरात से बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं और झूठ फैलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे चुनाव प्रभावित होगा. अखिलेश ने कहा कि 'मैं चुनाव आयोग से लिखित शिकायत कर बाहरी राज्यों से किसी भी पार्टी में आने वाले लोगों को तत्काल वापस भेजने की मांग करूंगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि चुनाव आयोग उचित निर्णय लेगा और बाहरी राज्यों से आए लोगों को वापस भेजेगा. अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो उसकी निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे.'
इसे भी पढ़ें-सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार
कांग्रेस से समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े चेहरे इमरान मसूद को टिकट न देने पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनसे जो बात हुई थी शायद उनके मुताबिक बात पूरी नहीं हुई, इसीलिए उन्हें टिकट देना संभव नहीं हुआ. गौरतलब है कि जब इमरान को सपा ने टिकट नहीं दिया है तो उनके बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.