लखनऊःअखिलेश यादव लगातार बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते रहते हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आधार कार्ड में गड़बड़ी के बहाने प्रदेश में 57 लाख किसानों को सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वचिंत करने का षडयंत्र रच रही है.
किसानों को किसान सम्मान निधि न देने का षडयंत्र रच रही सरकारः अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है, अखिलेश ने कहा कि आधार कार्ड में गड़बड़ी के बहाने सरकार 57 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वचिंत करने का षडयंत्र रच रही है.
उन्होंने कहा कि जब तक आधार कार्ड में सुधार नहीं हो जाएगा तब तक ये पैसा नहीं मिलेगा. अखिलेश ने सवाल किया है कि अभी तक जो पैसा मिला क्या वो कोई घोटाला था.
बता दें कि रविवार को अखिलेश यादव ने पार्टी के यूथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग में कहा था कि हम एनपीआर का फॉर्म ही नहीं भरेंगे. ये बीजेपी वाले तय नहीं कर सकते हैं, कि हम भारतीय हैं या नहीं. अखिलेश यादव ने कहा एनपीआर नहीं रोजगार की जरूरत है. अखिलेश ने कहा महात्मा गांधी ने अपने पहले आंदोलन में कागजात जला दिया था. हम भी ऐसा ही करेंगे.