उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा- 4 सालों में बीजेपी ने कुछ नहीं किया - समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार प्रबंधन में नाकाम रही है. वहीं, प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

अखिलेश यादव का सरकार पर हमला
अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

By

Published : May 17, 2021, 4:45 AM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में प्रबंधन में भारी नाकामी रही. बड़ी तादाद में शहरों और गांवो में हो रही मौतों से जनता में रोष है. पंचायत चुनावों में सपा के मुकाबले पिछड़ जाने से खिसियायी, बिलबिलायी बीजेपी सरकार जनता से बदला लेने के लिए आपदा में आपदा खड़ी करने के फार्मूले पर उतर आई है. भाजपा की नीति और नीयत में खोट के चलते ही देश-प्रदेश मंहगाई की मार से कराह रहा है. किसान बेहाल है, नौजवान बेकारी का शिकार है और इस सबसे संवेदनशून्य बीजेपी सरकार ने केवल अपना घर भरने और सत्ता सुख के संसाधन जुटाने में ही 4 साल बिता दिए हैं. आज भी वह इसी एजेंडा पर काम कर रही है.

अर्थ-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई-अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की कुनीतियों के चलते प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उद्योग धंधे और व्यापार बंद पड़े हुए हैं. श्रमिक बेरोजगारी में नमक-रोटी भी नहीं जुटा पा रहे है. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार होने वाली बढ़ोत्तरी से परिवहन मंहगा होने के साथ खाद्य पदार्थो का भी बाजार में अभाव हो रहा है. भयावह हालात में गुजरते प्रदेश वासियों को राहत देने की जगह बीजेपी सरकार ने अब बिजली की दरों में वृृद्धि का भी इरादा कर लिया है. बड़ी कंपनियों की समर्थक बीजेपी सरकार को गरीब की नहीं, अमीरों की तिजोरियां भरने की ज्यादा चिंता रहती है. इसलिए पावर कारपोरेशन और राज्य सरकार ने सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं पर रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने को कहा है. इससे बिजली 12 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी. बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया. समाजवादी सरकार के काम भी रोक दिए पर जनता पर बोझ लादने में उसे लोकलाज नहीं है.

'4 साल से बीजेपी ने कुछ नहीं किया'
अखिलेश यादव ने कहा कि 4 वर्ष में बीजेपी ने कुछ नहीं किया. बीजेपी सरकार ने पहले ही आपदा को अवसर में बदलने का जो मंत्र पूंजी घरानों को दिया है. उसका अनुसरण बीजेपी सरकारें भी कर रही है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने 4 वर्ष में विकास की जगह सिर्फ समाजवादी सरकार के कामों पर अपने नाम का ठप्पा लगाने का ही काम किया है. हर मोर्चे पर उसकी विफलता से जनता में भारी रोष है. भाजपा नेतृृत्व को भी मालूम है कि पश्चिम बंगाल की कहानी उसके साथ यूपी में भी दुहराई जाएगी. भाजपा सरकार का यह डरावना चेहरा जनता के सामने आ चुका है. जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी.

इसे भी पढ़ें:पाषाणकाल से बाहर निकल वैज्ञानिक युग में आइए प्रधानमंत्री जी: प्रमोद तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details