उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर की घटना, भाजपा सरकार की लापरवाही का उदाहरणः अखिलेश यादव - सिद्धार्थनगर में वैक्सीनेशन

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कोरोना काल में भी भ्रम फैलाना का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सिद्धार्थनगर में 20 लोगों को कोरोना की अलग-अलग वैक्सीन लगाया जाना, भाजपा सरकार की लापरवाही का उदाहरण है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : May 28, 2021, 1:57 AM IST

लखनऊःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में 20 ग्रामीणों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज में कोवेशील्ड और कोवैक्सीन के अलग-अलग टीके लगाया जाना शर्मनाक है. यह भाजपा सरकार की निकृष्ट लापरवाही का उदाहरण है. अलग-अलग वैक्सीन लगाने वालों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाए.

अखिलेश यादव का ट्वीट.

कोरोना काल में भ्रम फैलाना चाहती है भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा भ्रम फैलाना चाहती है. पूरे प्रदेश में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता नदारद हैं, कहीं कोई राहत कार्य करते नहीं दिखते. जबकि समाजवादी पार्टी संगठन कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में मानवीय कार्य करने में सक्रिय है. सपा कार्यकर्ता पीड़ितों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं. कहीं-कहीं मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के दावे फेल, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत दर्दनाक : अखिलेश

गरीबों की मदद कर रही सपा
अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएसी डॉ. राजपाल कश्यप समाजवादी राशन के तहत गरीबों को राहत पैकेट बंटवा रहे हैं. लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अनुराग यादव ने केजीएमयू में मरीजों की समुचित उपचार के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को ऑक्सीजन, आक्सोमीटर, नेबुलाइजर, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, मास्क, सेनेटाइजर सहित मेडिकल किट उपलब्ध कराया.

अनाथालयों में बांटे जा रहे राहत पैकेट
मेरठ में जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, विपिन मनोठिया, संजीव यादव के नेतृत्व में इस सप्ताह एंबुलेंस रवाना की गई है. समाजवादी रसोई के माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों एवं उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन अस्पतालों में फल वितरण, गरीब बस्तियों में राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर वितरण, अनाथालयों में राहत पैकेट, सहित ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति व्यवस्था में समाजवादी पार्टी पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि कि प्रदेश के सभी जनपदों में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी लोगों की मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details