उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा झूठ पर शोध कर फैलाती है नफरतःअखिलेश यादव - उत्तर प्रदेश समाचार

समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा झूठ पर शोध करती है और नफरत फैलाती है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

By

Published : Jan 1, 2021, 8:13 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में शुक्रवार को नववर्ष पर मंगल कामनाओं का आदान-प्रदान किया गया. इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा झूठ पर शोध करती है और नफरत फैलाती है. वहीं पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की. मुलायम सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनावों में बहुमत दिलाकर समाजवादी सरकार बनाने के लिए एकजुट होने को कहा.

सपा मुख्यालय में नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम.

भाजपा को हराने का अंतिम अवसर 2022 चुनाव
सपा मुख्यालाय में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर नए वर्ष की बधाई दी. हजारों कार्यकर्ता, विधायक, डाक्टर, प्रोफेसर, अधिवक्ता, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का भरोसा दिया. अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र के पण्डित हरिप्रसाद मिश्र, राजपुरोहित ने मंत्रोच्चारण के साथ आशीर्वाद दिया और रक्षासूत्र बांधा. कुछ लोगों ने अखिलेश को ‘हल‘ भेंट किया. साफे जुबैरी सभासद देवां शरीफ तथा दानिश सिद्दीकी बाराबंकी ने देवां शरीफ आस्ताने की प्रतिकृति भेंट की. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने का आखिरी चुनाव अगले वर्ष 2022 में होना है. भाजपा को हराने का यह अंतिम अवसर है. किसान, गरीब, नौजवान सभी भाजपा के विरुद्ध लामबंद हो रहे हैं और समाजवादी पार्टी के साथ हैं.

भाजपा सरकार कॉरपोरेट की पक्षधर
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सच्चाई पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुंचाना है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताना है. उन्होंने कहा कि मंहगाई बढ़ गई है और सरकार किसानों को बहका रही है. समाजवादी पार्टी की सरकार भी 6 हजार रुपये देती थी. किसानों को बाजार के सहारे पर नहीं छोड़ा जा सकता है. भाजपा सरकार कॉरपोरेट की पक्षधर है. इसीलिए किसान विरोधी तीन कानून बनाकर उसे बर्बाद करने का षड़यंत्र रचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details