उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर प्रदेश को अराजकता में झोंका - अखिलेश यादव की ताजी न्यूज

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 6:09 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर उत्तर प्रदेश को अराजकता में झोंक दिया है. बुलडोजर प्रयोग विधि व्यवस्था के लिए चुनौती बन गई है. देशभर में इस बुलडोजर संस्कृति की बदनामी हो रही है. समाजवादी पार्टी कानून का राज कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा ने विकास की धारा अवरूद्ध की है. समाजवादी पार्टी विकास की निरंतरता बनाए रखने के लिए भी संकल्पित हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यहां सपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सन् 2024 में होने वाला चुनाव महज पांच साला चुनाव नहीं है, यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. भाजपा लोकतंत्र को मिटाने पर उतारू है। संविधान की संस्थाओं को धीरे-धीरे कमजोर किया जा रहा है. भाजपा सन् 2014 में आई थी, सन् 2024 में उसकी विदाई का वक्त है. भाजपा की विदाई में किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए.


कहा कि समाजवादी सरकार में राज्य में जो विकास कार्य हुए उनका रिकार्ड भाजपा तोड़ नहीं सकती है. प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में समाजवादी सरकार के विकास कार्य हुए थे. भाजपा को यही रास्ता सूझता है कि वह समाजवादी पार्टी को बदनाम करें. इसके नेताओं पर फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे हैं और बदले की भावना से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. भाजपा अपने विरोधियों को दुश्मन मानती है क्योंकि उसमें सहिष्णुता की लोकतांत्रिक भावना ही नहीं है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का शोषण हो रहा है. उनकी फसलों की लूट हो रही है. किसानों को फसल पर एमएसपी नहीं मिल रही है. उनकी लागत भी नहीं निकल रही है. किसान कर्ज से दबा है. गुजरात की कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिए तमाम साजिशें हो रही है. किसान के अनाज की खरीद मंडी से हो इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. यादव ने कहा कि भाजपा की कमीशन की सरकार चल रही है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई है. जबसे भाजपा सरकार आई है तबसे हर तरफ उत्तर प्रदेश का अपमान हो रहा है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों से समाज का हर वर्ग असंतुष्ट और आक्रोशित है. जनता का भरोसा समाजवादी पार्टी पर है. समाजवादी पार्टी जनता की आशाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है.



ये भी पढ़ेंः वाराणसी में मालगाड़ी के 7 वैगन पटरी से उतरे, रेलवे लाइन छतिग्रस्त, तेज आवाज से सहम गए यात्री

ये भी पढे़ंः राम भक्तों के लिए खोला गया जन्मभूमि पथ, अब आसानी से कर सकेंगे रामलला के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details