लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर उत्तर प्रदेश को अराजकता में झोंक दिया है. बुलडोजर प्रयोग विधि व्यवस्था के लिए चुनौती बन गई है. देशभर में इस बुलडोजर संस्कृति की बदनामी हो रही है. समाजवादी पार्टी कानून का राज कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा ने विकास की धारा अवरूद्ध की है. समाजवादी पार्टी विकास की निरंतरता बनाए रखने के लिए भी संकल्पित हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यहां सपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सन् 2024 में होने वाला चुनाव महज पांच साला चुनाव नहीं है, यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. भाजपा लोकतंत्र को मिटाने पर उतारू है। संविधान की संस्थाओं को धीरे-धीरे कमजोर किया जा रहा है. भाजपा सन् 2014 में आई थी, सन् 2024 में उसकी विदाई का वक्त है. भाजपा की विदाई में किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए.
कहा कि समाजवादी सरकार में राज्य में जो विकास कार्य हुए उनका रिकार्ड भाजपा तोड़ नहीं सकती है. प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में समाजवादी सरकार के विकास कार्य हुए थे. भाजपा को यही रास्ता सूझता है कि वह समाजवादी पार्टी को बदनाम करें. इसके नेताओं पर फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे हैं और बदले की भावना से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. भाजपा अपने विरोधियों को दुश्मन मानती है क्योंकि उसमें सहिष्णुता की लोकतांत्रिक भावना ही नहीं है.