उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले अखिलेश यादव- जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, बीजेपी के नेताओं की भाषा गंदी होती जाएगी - lathi charge on teacher recruitment candidates

शिक्षक भर्ती मामले में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से मिले अभ्यार्थी. अखिलेश यादव ने 69,000 शिक्षक भर्ती मामले को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की कही बात.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Dec 5, 2021, 3:38 PM IST

लखनऊ :शिक्षक भर्ती मामले में हुए लाठीचार्ज के बाद अभ्यार्थियों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान सपा मुखिया ने अभ्यार्थियों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने 69,000 शिक्षक भर्ती मामले को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने और अभ्यार्थियों को नौकरी दिलाने का अश्वासन दिया.

अभ्यार्थियों से मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी व यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने समाज के बीच खाई पैदा कर दी है. बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है. डिप्टी सीएम केशव मौर्या के जालीदार टोपी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं की भाषा अभी और बदलेगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, इन नेताओं की भाषा और भी गंदी होती जाएगी. बीजेपी के नेता अभी और भी गंदी भाषा का उपयोग करेंगे.

इसे पढ़ें- लखनऊ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी के नेताओं से व्यापारी की आमदनी, बेरोजगारी, महंगाई के बारे में पूछा जाएगा, तो वह इसका कोई जवाब नहीं दे पाएंगे. नोटबंदी-जीएसटी के फैसलों से भी महंगाई बढ़ी है. जहां तक पहनावे की बात है, बीजेपी ऐसा ही गंदी भाषा बोलती रहेगी.

बीजेपी का हर वादा जुमला निकला है, यूपी की जनता ने अब मन बनाया है कि योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार चाहिए. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें कुर्सी और बैठने के लिए स्टूल नहीं मिला है. वह आज गंदी भाषा बोलने पर अमादा हैं. जिनकी तख्ती उखाड़ कर फेंक दी गई, वह ऐसा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि केशव मौर्य का झगड़ा विपक्ष के लोगों से नहीं है, बल्कि उनकी पार्टी के अपने लोगों से है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details