लखनऊ :शिक्षक भर्ती मामले में हुए लाठीचार्ज के बाद अभ्यार्थियों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान सपा मुखिया ने अभ्यार्थियों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने 69,000 शिक्षक भर्ती मामले को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने और अभ्यार्थियों को नौकरी दिलाने का अश्वासन दिया.
अभ्यार्थियों से मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी व यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने समाज के बीच खाई पैदा कर दी है. बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है. डिप्टी सीएम केशव मौर्या के जालीदार टोपी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं की भाषा अभी और बदलेगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, इन नेताओं की भाषा और भी गंदी होती जाएगी. बीजेपी के नेता अभी और भी गंदी भाषा का उपयोग करेंगे.
इसे पढ़ें- लखनऊ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज