उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी, एक भी वादा पूरा नहीं कियाः अखिलेश यादव - उत्तर प्रदेश राजनीति

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर फिर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता से वादे करके भूल जाना भाजपा का चरित्र हो गया है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Sep 15, 2021, 8:29 PM IST

लखनऊःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा अपनी साख खो चुकी है और झूठ का प्रशिक्षण केन्द्र बन गई है. जनता से वादे करके भूल जाना भाजपा का चरित्र हो गया है. अखिलेश ने कहा कि डॉक्टर राममनोहर लोहिया मानते थे कि वादाखिलाफी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है. इस हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी है, जिसने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे भी भुला दिए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर भाजपा अपने संकल्प पत्र को क्यों नहीं पूरा किया है? किसानों-नौजवानों के लिए जो वादे किए गए क्यों भुला दिए गए? किसान की न तो कर्जमाफी हुई, न उसे फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला और न हीं किसान की आय दुगनी हुई. गन्ना किसान आज भी अपने बकाया के लिए परेशान घूम रहा है. 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा उसका बकाया है. मिल मालिकों को ही भाजपा सरकार में राहत मिल रही है. गन्ना किसान को तो लागत मूल्य भी नहीं दिया जा रहा है. गन्ना बकाया का ब्याज क्यों नहीं दिया जा रहा है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि 70 लाख नौकरियों का वादा किया गया, वह सिर्फ वादा ही रहा है. प्रदेश में न नौकरियां हैं न नए उद्योग आ रहे हैं, जिससे रोजगार पैदा हो. बल्कि जो उद्योग लगे हैं, वे भी बंद होने के कगार पर है. नौकरियां मांगने पर युवाओं पर लाठी पड़ती है. नोटबंदी-जीएसटी से व्यापार चौपट है. अखिलेश यादव ने कहा कि व्यापारी कर्ज में दब गए गए हैं. बुनकरों का धंधा चौपट है. भाजपा सरकार ने खुद तो एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया, जबकि उपभोक्ताओं के लिए मंहगा कर दिया. जन सामान्य पर पेट्रोल-डीजल के अलावा ईंधन गैस का भी बोझ लाद दिया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विकास का झूठा भ्रमजाल फैला रही है. योगी सरकार ने शौचालय बनाए, जिनमें पानी की व्यवस्था नहीं है. उज्ज्वला योजना का लाभार्थी गरीब मंहगी ईंधन गैस कहां से खरीदेगा? सार्वजनिक वितरण प्रणाली ध्वस्त है और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है. कोरोना महामारी के संकट के बाद अब डेंगू-मलेरिया के मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. यूपी में बच्चे अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-किसान सम्मेलन से राकेश टिकैत को जवाब देगी भाजपा, राजधानी में जुटेंगे 20 हजार किसान

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र को कूड़े दान में फेंक दिया, जनता उसे फिर क्यों समर्थन देना चाहिए? समाजवादी सरकार का काम पहले भी बोल रहा था, काम आगे भी बोलेगा. इस बार जनता ने मन बना लिया है कि जो प्रदेश को विकास, तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर ले जाएगी जो किसानों का सम्मान करेगी, जो युवाओं को हाथ में नौकरी और रोजगार देगी. ऐसे समाजवादी पार्टी को जनता इस बार मौका देने जा रही है. जनता इस बार समाजवादी पार्टी को 400 सीटें देने के लिए संकल्पित है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा की बुरी तरह हार विधानसभा चुनावों में सुनिश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details