लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को बयान जारी कर एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच साख खो चुकी है. भाजपा के साथ कोई नहीं है, वह अलग-थलग पड़ गई है. इसलिए भाजपा निम्नस्तर पर उतर आई है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की बात हर गली में चर्चा में है. लोगों का मानना है कि भाजपा ने थोथे वादे किए हैं, जबकि समाजवादी सरकार के काम की सच्चाई सब जानते हैं.
अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा राज के पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को सबसे बुरे दिन देखने पड़े हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार ने समाज में खाई पैदा कर दी है. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों के भाव बढ़ गए हैं. परिवहन महंगा हो गया है. महंगी बिजली ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. केन्द्र-राज्य में भाजपा की सरकारों के बावजूद उत्तर प्रदेश का बिजली का कोटा नहीं बढ़ा. भाजपा राज में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जनता के हित में 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की, प्रसूताओं के लिए 102 नम्बर सेवा शुरू की. महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर नियंत्रण के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन शुरू की. गरीबों के इलाज के लिए कैंसर इंस्टीट्यूट बनाया, जिसे भाजपा ने चालू नहीं किया. भाजपा ने अपनी नाकामियां छुपाने के लिए संगठित झूठ बोलने का अभियान चलाया है.