उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार विज्ञापन में नंबर वन और गवर्नेन्स में शून्यः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान जारी कर भाजपा सरकार को विज्ञापन में नम्बर 1 और गवर्नेन्स में शून्य करार दिया है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Dec 9, 2021, 5:47 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार विज्ञापन में नम्बर 1 और गवर्नेन्स में शून्य है. भाजपा को झूठे वादों में महारत हासिल है. लेकिन अब जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित हो गई है. जनता को भाजपा और समाजवादी सरकारों का फर्क भी मालूम है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा में बौखलाहट के हालात हैं.

जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर भाजपा के झूठ अब जनता को स्वीकार्य नहीं है. भाजपा के छोटे-बड़े नेता दावे चाहे जितने करें लेकिन सच्चाई यह है कि उनके राज में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है. प्रशासन पूरी तरह पंगु हैं और महिलाएं अपमानित हो रही हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में फेक इन्काउंटर और पुलिस हिरासत में मौतों का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ में भी अपराधी बेफिक्र हैं. यहां दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूटकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी. व्यापारियों से लूट की कई घटनाओं का अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है.


अखिलेश यादव ने कहा कि न्यूयॉर्क की तर्ज पर समाजवादी सरकार ने डायल 100 सेवा शुरू की थी, जिसमें सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती थी. भाजपा ने इस सेवा का नम्बर बदलकर 112 कर दिया और उसकी व्यवस्थाएं चौपट कर दी. बीमारों को अस्पताल पहुंचाने के लिए समाजवादी 108 नंबर एम्बुलेंस सेवा शुरू की थी. वह सेवा भी अब भरोसे की नहीं रही. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन बनी लेकिन अब यहां भी समय से सुनवाई और कड़ी कार्रवाई नहीं होती है.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: अखिलेश की रैलियों में उमड़ रहा जनसैलाब क्या जीत का बनेगा आधार?

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान-मजदूर और नौजवान भाजपा राज में सर्वाधिक प्रताड़ित और अपमानित हैं. किसान की आय दुगनी होना तो दूर की बात उनका धान भी एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा है. कई सरकारी क्रय केन्द्रों में ताला तक नहीं खुलता है. प्रदेश में निवेश आने के तमाम दावों का झूठ इसी से पता चलता है कि अभी तक कहीं कोई उद्योग नहीं लगा. एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ. नौजवानों को रोजगार नहीं मिला और सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार के चलते उनकी जिन्दगी अंधेरे में है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के अब तक के कार्यकाल में लोगों की जिन्दगी और युवाओं के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ हुआ है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. महंगाई बढ़ी, कमाई घटने से एक बड़ी आबादी के सपने टूट गए हैं. भाजपा सरकार की कुनीतियों से आक्रोशित जनता 2022 के चुनावों में करारा जवाब देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details