लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार विज्ञापन में नम्बर 1 और गवर्नेन्स में शून्य है. भाजपा को झूठे वादों में महारत हासिल है. लेकिन अब जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित हो गई है. जनता को भाजपा और समाजवादी सरकारों का फर्क भी मालूम है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा में बौखलाहट के हालात हैं.
जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर भाजपा के झूठ अब जनता को स्वीकार्य नहीं है. भाजपा के छोटे-बड़े नेता दावे चाहे जितने करें लेकिन सच्चाई यह है कि उनके राज में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है. प्रशासन पूरी तरह पंगु हैं और महिलाएं अपमानित हो रही हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में फेक इन्काउंटर और पुलिस हिरासत में मौतों का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ में भी अपराधी बेफिक्र हैं. यहां दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूटकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी. व्यापारियों से लूट की कई घटनाओं का अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है.
अखिलेश यादव ने कहा कि न्यूयॉर्क की तर्ज पर समाजवादी सरकार ने डायल 100 सेवा शुरू की थी, जिसमें सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती थी. भाजपा ने इस सेवा का नम्बर बदलकर 112 कर दिया और उसकी व्यवस्थाएं चौपट कर दी. बीमारों को अस्पताल पहुंचाने के लिए समाजवादी 108 नंबर एम्बुलेंस सेवा शुरू की थी. वह सेवा भी अब भरोसे की नहीं रही. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन बनी लेकिन अब यहां भी समय से सुनवाई और कड़ी कार्रवाई नहीं होती है.