लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की तबाही का जश्न मना रही है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने 6 वर्षों में किसानों को कोई लाभ नहीं दिया. किसानों की आय भी दोगुनी नहीं हुई और न ही उनकी लागत का उन्हें फायदा मिल रहा है.
किसानों की तबाही का जश्न मना रही भाजपा: अखिलेश - अखिलेश यादव
अखिलेश यादव लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की तबाही का जश्न मना रही है. वहीं, उन्होंने कहा किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
डबल इंजन सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को लेकर कहा कि 'बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह'. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार का घमंड तो अब हद से ऊपर हो गया है. राज्य में कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. धान की लूट सरेआम हो रही है. धान खरीद की धांधली से तंग आकर किसान आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे हैं.
किसानों की उपेक्षा कर रही सरकार
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाकर उपेक्षा कर रही है. किसान अपना भविष्य बचाने के लिए जान दे रहा है. भाजपा किसानों पर कानून थोपना चाहती है. गन्ना मिलों पर किसानों का बकाया है और सरकार गन्ने के भुगतान का दावा कर रही है. सरकार की इन्हीं नीतियों के कारण जनता भी किसानों के समर्थन में खड़ी है.