लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में संत गाडगे बाबा की 64वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने बाबा के समाज सुधार आंदोलन से प्रेरणा लेने को कहा. इस दौरान पूर्व सीएम ने भाजपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा षड़यंत्र में लगी है.
आजम खां को फंसायाः अखिलेश यादव
संत गाडगे दिवस पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि निर्दोषों को फंसाना भाजपा का एजेंडा है. भाजपा मुख्यमंत्री को विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न करके खासतौर पर खुशी मिलती है. भाजपा षड़यंत्र में लगी है. मोहम्मद आजम खां को झूठे मुकदमों में फंसाया गया. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा है, आजम खां को जरूर न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोहम्मद आजम खां ने रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना की.