उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा का एजेंडा है निर्दोषों को फंसानाः अखिलेश यादव - लखनऊ में भाजपा पर साधा निशाना

यूपी के लखनऊ में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संत गाडगे बाबी की पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आजम खां को फंसाने का काम किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संत गाडगे बाबी की पुण्यतिथि मनाई.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संत गाडगे बाबी की पुण्यतिथि मनाई.

By

Published : Dec 20, 2020, 9:41 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में संत गाडगे बाबा की 64वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने बाबा के समाज सुधार आंदोलन से प्रेरणा लेने को कहा. इस दौरान पूर्व सीएम ने भाजपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा षड़यंत्र में लगी है.

अखिलेश यादव ने 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का जताया भरोसा.

आजम खां को फंसायाः अखिलेश यादव
संत गाडगे दिवस पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि निर्दोषों को फंसाना भाजपा का एजेंडा है. भाजपा मुख्यमंत्री को विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न करके खासतौर पर खुशी मिलती है. भाजपा षड़यंत्र में लगी है. मोहम्मद आजम खां को झूठे मुकदमों में फंसाया गया. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा है, आजम खां को जरूर न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोहम्मद आजम खां ने रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना की.

14वें दिन भी जारी रही किसान यात्रा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सात दिसम्बर से प्रारम्भ किसान यात्रा आज 14वें दिन भी जारी रही. पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों में भाजपा सरकार के प्रति जो आक्रोश दिखाई दे रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार ही बनेगी.

जनता के बीच बेनकाब हो चुकी है भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से जनता के बीच बेनकाब हो चुकी है. इसीलिये भाजपा मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिये समाज में भाईचारे के सद्भाव को बिगाड़ने का षड़यंत्र कर रही है. उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को समझ चुकी है. प्रदेश की जनता भाजपा के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी और 2022 के आम चुनाव में सबक सिखाकर ही रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details