उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले-कानपुर देहात की घटना दिल दहला देने वाली, भाजपा राज में अत्याचार चरम पर - end of bjp is near

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना बयान जारी कर कहा कि भाजपा राज में अन्याय और अत्याचार अपने चरम पर है. प्रशासन पूरी तरह बेरहम और अमानवीय बना हुआ है. इस सरकार का अंत नजदीक है.सत्ता के अंहकार की अग्नि ने एक परिवार को भस्म कर दिया है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Feb 14, 2023, 9:33 PM IST

लखनऊ:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि बीजेपी सरकार में निर्दोषों की हत्या हो रही है. भाजपा ने बुलडोजर को अपनी गैरकानूनी ताकत दिखाने का प्रतीक बना लिया है. कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के चाहला गांव में एसडीएम और लेखपाल ने गरीब परिवार का घर बुलडोजर से ध्वस्त किया और आग लगा दी. आग लगने के कारण मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह घटना दिल दहलाने वाली है.

उन्होंने कहा कि कानपुर देहात की दर्दनाक घटना में कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी प्रमिला दीक्षित, बेटी नेहा की जलकर मौत हो गई. परिवार के बेटे ने नाम लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दोषी ठहराया है. यह बड़े अफसोस और क्षोभ की बात है कि जलते घर से मां-बेटी की चीखें आ रही थीं मौजूद अफसरान वहां से भाग खड़े हुए. जलती लाशें प्रशासन की निर्लज्जता की कहानी कहती हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं को रोकना सरकार की मंशा को जाहिर करता है कि सरकार शासन-प्रशासन भय और उत्पीड़न की प्रतीक बन गई. भाजपा सरकार का अंत बहुत ही निकट है.

किसानों को धोखा दिया है भाजपा सरकार ने:वहीं, किसानों की समस्या पर अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने किसानों को फिर धोखा दिया है. भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से लगातार किसानों को धोखा दे रही है. भाजपा सरकार ने गन्ने की कीमत न बढ़ाकर किसानों के साथ धोखे के साथ अन्याय भी किया है. भाजपा सरकार है ही धोखे की सरकार. उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण गन्ने की उत्पादन लागत बढ़ गई है. किसान गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग कर रहा है. लेकिन, भाजपा सरकार संवेदनहीन बनी हुई हैं. सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. किसानों का पिछले वर्ष का गन्ने का पूरा भुगतान भी नहीं किया गया है.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आज भी चीनों मिलों पर किसानों का हजारों करोड़ रुपया बकाया है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य के भुगतान का वादा किया था. समय पर भुगतान न होने पर ब्याज समेत भुगतान करने का नियम भी है. सरकार मिल मालिकों के साथ सांठ-गांठ कर किसानों के जीवन को बर्बाद कर रही है. पूरे राज्य में गन्ना किसान खाद, दवाएं, डीजल की बढ़ी कीमतों को देखते हुए उम्मीद कर रहा था कि गन्ने का भी मूल्य बढ़ेगा. परन्तु सरकार ने गन्ना की कीमत समय से बढ़ाने का फैसला नहीं लिया. अब जब पेराई सत्र अंतिम दौर की ओर है तब सरकार ने घोषणा कर दी कि गन्ना मूल्य नहीं बढ़ेगा. पुराने मूल्य पर ही भुगतान किया जाएगा. यह किसानों के साथ छल और अन्याय है. अब किसान भी भाजपा सरकार को बड़ा झटका देने को तैयार है.

यह भी पढे़ं:Kanpur Dehat fire incident : डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक से बातचीत के बाद परिजन शवाें के अंतिम संस्कार के लिए राजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details