लखनऊःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा है. मुख्यमंत्री अपराध के मामले में झूठ बोलते हैं. उन्हें एनसीआरबी के आंकड़ों की जानकारी नहीं है. महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार और अन्याय यूपी में हो रहा है. सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में हुई. मानवाधिकार की सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को मिली. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर सप्ताह अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर जाते हैं. वहां अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. एक व्यापारी की पुलिस पिटाई से मौत हो गई. इसकी जिम्मेदार योगी सरकार है. अखिलेश यादव ने कहा कि 40 से ज्यादा सन्तों की हत्या हो चुकी है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के समय भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल रही. लोगों को दवा, ऑक्सीजन और बेड के लिए भटकना पड़ा. यह सरकार इंतजाम नहीं कर पाई. लोगों को खुद ऑक्सीजन और दवा का इंतजाम करना पड़ा. सरकार श्मशान घाट में लाशों के जलाने का भी इंतजाम नहीं कर पाई. बड़ी संख्या में लाशें गंगा नदी में तैरती देखी गईं. प्रदेश पूरी तरह से अराजकता के दौर में था. यूपी की जनता ने यह सब देखा है. सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से असफल रही.
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को तबाह कर दिया है. महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. लोगों के पास नौकरी और रोजगार नहीं है. पूरे प्रदेश का गरीब, किसान नौजवान, भाजपा सरकार के खिलाफ है. भाजपा मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को अपमानित होना पड़ रहा है. भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने के साथ ही पिछड़ों और दलितों का आरक्षण भी बेंच दे रही है. अगर सब कुछ निजी हाथों में चला जाएगा तो आरक्षण कौन देगा.