लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर और अखिलेश यादव के बीच में अनबन है. वहीं, चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत सिंह चौधरी के खास हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले चंद्रशेखर सपा के मुखिया अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरना चाहते थे. इसे लेकर कई बार अखिलेश और चंद्रशेखर की मुलाकात भी हुई. आखिरी समय में गठबंधन होते-होते रह गया. चंद्रशेखर अब जयंत चौधरी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई पार्टियों के साथ मिलकर लड़ा. अखिलेश यादव और जयंत सिंह चौधरी ने गठबंधन किया. साथ में चुनाव भी लड़ा और अब भी साथ हैं लेकिन अखिलेश से छिटके चंद्रशेखर जयंत सिंह के विश्वासपात्र बन रहे हैं. अखिलेश ने राष्ट्रीय लोक दल को विधानसभा चुनाव में 33 सीटें दीं थीं. वहीं, रालोद अध्यक्ष की तरह चंद्रशेखर को भी अखिलेश के साथ चुनाव लड़ना था. इसके लिए कई दौर दोनों नेताओं की मुलाकात में सीटों पर बात नहीं बनी.
'योगी के मुंह से अपशब्द निकला तो हमारी बंदूकें बरसाएंगी गोलियां'