लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए महागठबंधन के नेताओं से मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके ट्वीट पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि 'दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महा परिवर्तन की अपील कर रहे हैं.
पीएम मोदी के विपक्ष से मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जागरूक करने के अपील करने वाले ट्वीट को अखिलेश यादव ने अपने पक्ष में इस्तेमाल किया. दरअसल पीएम मोदी ने महा मतदान की अपील करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि 'महा मतदान देश के ताने-बाने के लिए बहुत शुभ शगुन होगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें'.