गांधीनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को गुजरात का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला से मुलाकात की. जिसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. वहीं, अखिलेश यादव की इस मुलाकात को राजनीतिक मायने में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं करीब एक घंटे तक बंद कमरे में शंकर सिंह वाघेला और अखिलेश यादव के बीच बैठक हुई. हालांकि अखिलेश यादव ने शंकर सिंह वाघेला के साथ इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है. साथ ही ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना भी साधा है.
सपा नेता अखिलेश यादव ने पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'गांधी जी की जन्मभूमि गुजरात को हार्दिक नमन! ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भाजपाई सरकारों ने गांधी जी के अहिंसा व सौहार्द के सिद्धांत की जगह हिंसा व नफरत के प्रतीक एनकाउंटर व बुलडोजर की मानसिकता को अपना लिया है. वरिष्ठ राजनेता श्री शंकरसिंह वाघेला जी के साथ एक शिष्टाचार भेंट भी हुई'.