उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे अखिलेश यादव, उपचुनाव पर किया मंथन - उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2019

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामपुर से सांसद आजम खान पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां दोनों ने रामपुर सीट पर सम्पन्न हुए चुनाव पर मंथन किया.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो).

By

Published : Oct 22, 2019, 11:35 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव संपन्न होते ही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेताओं की गहमागहमी शुरू हो गई है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामपुर से सांसद आजम खान पार्टी कार्यालय पहुंचे. दोनों नेताओं में रामपुर सीट पर सम्पन्न हुए चुनाव पर मंथन किया.

समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे अखिलेश यादव.

भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान और अन्य पदाधिकारियों के साथ रामपुर सीट पर संपन्न हुए चुनाव पर मंथन किया, वहीं आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई. अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान मीडिया को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति ही नहीं दी गई.

इसे भी पढ़ें- रामपुर विधानसभा उपचुनाव: सपा सांसद आजम खां ने किया मताधिकार का प्रयोग

सूत्रों की मानें तो चुनाव संपन्न हो गए हैं तो भंग पड़ी कई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही नए सिरे से पार्टी में फेरबदल की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details