उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav ने गोमती रिवर फ्रंट की दुर्दशा पर उठाए सवाल, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी - Akhilesh Yadav reached Gomti River Front

लखनऊ में गोमती पर बने रिवर फ्रंट पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने रिवर फ्रंट को बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही रिवर फ्रंट के मैदान में खेल रहे बच्चों के साथ अखिलेश यादव ने क्रिक्रेट खेला और लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई.

गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे अखिलेश यादव
गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे अखिलेश यादव

By

Published : Jan 27, 2023, 8:58 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ की गोमती नदी पर बने गोमती रिवर फ्रन्ट पहुंचे. अखिलेश यादव के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी थे. गोमती रिवर फ्रन्ट की दुर्दशा और नदी की गंदगी को देखकर दुख जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गोमती रिवर फ्रन्ट बर्बाद कर दिया. समाजवादी सरकार में गोमती नदी पर विश्वस्तरीय रिवर फ्रन्ट बनाया गया था. नदियों को साफ रखने का यही तरीका था जिसे समाजवादी सरकार ने शुरू किया था.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि गोमती रिवर फ्रन्ट गुजरात के साबरमती नदी पर बनाए गए रिवर फ्रन्ट की तुलना में बेहतर बना था. इसी से चिढ़कर भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया. गोमती रिवर फ्रन्ट पर लगाई गईं लाइटें बंद हो गई हैं. अब यहां हरियाली के बजाय सूखे पौधे हैं और रंग बिरंगे फूलों का आकर्षण खत्म हो गया है. हालांकि, समाजवादी सरकार में लगाए गए बच्चों के झूले अभी मजबूत और सुरक्षित हैं. यहां पर किसी तरह की कोई देखरेख और रखरखाव नहीं है. अब यहां पुरानी रंगीन दृश्यावली के केवल अवशेष जिंदा हैं. भाजपा सरकार की उपेक्षा से खूबसूरत रिवर फ्रन्ट अब खंडहर होता जा रहा है. किसी तरह योग केंद्र और औषधि पार्क जीवित है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने उप्र की जनता से खुशियों के ये फव्वारे और फव्वारों के संग संगत करता संगीत छीनकर क्या पाया? समाजवादी सरकार के विकासशील कार्यों का विरोध करते भाजपा उप्र की जनता की खुशियों की भी विरोधी हो गई है. समाजवादी सरकार में गोमती रिवर फ्रन्ट पर भारत का जो सबसे बड़ा फाउन्टेन लगना था, भाजपा राज में फव्वारा कंटेनर में हैं और बंद पड़ा है, इसकी जांच होनी चाहिए. अखिलेश के रिवर फ्रन्ट पहुंचने पर वहां स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहें बच्चे उत्साहित हो गए. अखिलेश ने भी वहां बैट पकड़ लिया और उनके खेल में शामिल हो गए उन्होंने यहां चाय भी पी.

अखिलेश यादव से नौजवानों ने बताया कि भाजपा राज में पार्को में गड्ढे हो गए हैं और रिवर फ्रन्ट उजड़ गया है. अब यहां आने से खुशी नहीं मिलती है. इसकी सुन्दरता को मिटाया जा रहा है. बच्चों ने कहा कि जब भाजपा सरकार जायेगी और आपके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तभी सुधार होगा. अखिलेश यादव को अचानक अपने बीच पाने पर बच्चों और नौजवानों के चेहरों पर रौनक आ गई. सभी उत्साह से भर गए. एनसीसी के बच्चों ने अखिलेश का अभिवादन किया. तमाम बच्चों ने अखिलेश भैया जिन्दाबाद के नारे लगाए. अखिलेश यादव ने मौजूद एनसीसी की छात्राओं का अभिवादन स्वीकार किया. उपस्थित सैकड़ों लोगों ने अखिलेश यादव का अभिनंदन किया और उनके साथ फोटो भी खिचवाई.

यह भी पढे़ं:11 सौ करोड़ रुपये खर्च कर भी सियासत की भेंट चढ़ गई गोमती रिवर फ्रंट योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details