उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: CAB अखिलेश ने उठाए सवाल, कहा- यह बिल भारत और संविधान के खिलाफ - बीजेपी सरकार पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संसद में पेश होने वाले सिटीजनशिप बिल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह बिल भारत का और संविधान का अपमान है.

etv bharat
नागरिक संशोधन बिल के विरोध में अखिलेश यादव

By

Published : Dec 9, 2019, 2:15 PM IST

लखनऊ:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि न किसान की आय दोगुनी हुई और न गंगा साफ हुई, न अर्थव्यवस्था में सुधार लाए, न काला धन वापस आया, नौकरियां और न ही बेटियों को बचा पाए. मैंने पहले कहा था इनकी राजनीति ध्यान हटाने और समाज बांटने की है. सिटिजनशिप बिल भारत के साथ संविधान का भी अपमान है.

जानें ट्वीट कर क्या कहा अखिलेश यादव ने-

  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया.
  • ट्वीट कर अखिलेश यादव ने संसद में पेश होने वाले सिटिजनशिप बिल पर सवाल खड़े किए हैं.
  • संसद में पेश होने वाले सिटिजनशिप बिल को भारत का और संविधान का अपमान है.
  • साथ ही कहा कि न किसान की आय दोगुनी हुई और न गंगा साफ हुई, न अर्थव्यवस्था में सुधार ला पाए हैं.
  • उत्तर प्रदेश में नौकरियां नहीं है और न ही बेटियों को सरकार बचा पा रही है.


अखिलेश यादव ने ट्वीट किया डिलीट-
पहले अखिलेश यादव ने 'संविधान' की जगह 'सामविधान' शब्द ट्वीट किया था. जिसके बाद उन्हें 3 मिनट के अंदर ही यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने नए सिरे से ट्वीट कर केंद्र सरकार पर सिटिजनशिप बिल को लेकर हमला बोला

ABOUT THE AUTHOR

...view details