उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमौसी एयरपोर्ट पर रोके जाने से नाराज अखिलेश यादव ने एडीएम को दिया धक्का - समाजवादी पार्टी

लखनऊ एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को रोके जाने को लेकर सड़क से सदन तक सियासत गर्म होती नजर आ रही है. वहीं एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा की ओर से खुद को रोके जाने पर अखिलेश यादव ने एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा को धक्का दे दिया. फिलहाल एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा को धक्का दिए जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.

एडीएम को दिया धक्का.

By

Published : Feb 12, 2019, 3:34 PM IST

लखनऊ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव को प्रशासन ने लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया. कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रशासन ने उन्हें प्रयागराज जाने की अनुमति नहीं दी.

अखिलेश यादव ने एडीएम को दिया धक्का.

हालांकि प्रयागराज जाने पर अड़े अखिलेश यादव जैसे ही राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पर पहुंचे. वहां पहले से मौजूद एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा ने उन्हें प्रयागराज न जाने की जानकारी दी. नाराज अखिलेश एडीएम ईस्ट की बातों का अनसुना कर अपने चार्टर्ड प्लेन की तरफ बढ़ गए. एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा ने जैसे ही उन्हें रोकने का प्रयास किया अखिलेश ने उन्हें धक्का देकर रास्ते से हट जाने को कहा. अखिलेश का एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा को धक्का देते वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

हालांकि अखिलेश यादव प्रयागराज तो नहीं जा सके, लेकिन मामले को लेकर सदन से सड़क तक सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार पर जमकर हमला किया वहीं, अखिलेश ने भी ट्विट कर सरकार के रवैयै पर नाराजगी जताई.


ईटीवी से बातचीत में एडीएम वैभव मिश्रा ने कहा कि प्रयागराज डीएम का आदेश प्राप्त हुआ था कि लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए अखिलेश यादव को लखनऊ में ही रोकना है. लिहाजा उसी के तहत कार्रवाई की गई. हालांकि अपने साथ हुई धक्का मुक्की को लेकर वह किसी भी शिकायत पर विचार नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details