लखनऊ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव को प्रशासन ने लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया. कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रशासन ने उन्हें प्रयागराज जाने की अनुमति नहीं दी.
हालांकि प्रयागराज जाने पर अड़े अखिलेश यादव जैसे ही राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पर पहुंचे. वहां पहले से मौजूद एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा ने उन्हें प्रयागराज न जाने की जानकारी दी. नाराज अखिलेश एडीएम ईस्ट की बातों का अनसुना कर अपने चार्टर्ड प्लेन की तरफ बढ़ गए. एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा ने जैसे ही उन्हें रोकने का प्रयास किया अखिलेश ने उन्हें धक्का देकर रास्ते से हट जाने को कहा. अखिलेश का एडीएम ईस्ट वैभव मिश्रा को धक्का देते वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.