लखनऊ:राजधानी लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव उन्नाव पीड़िता के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे. समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट किया, जिसके कुछ ही देर बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए. पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी धरना स्थल पर मौजूद हैं.
उन्नाव मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे अखिलेश यादव - धरने पर अखिलेश यादव
राजधानी लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव उन्नाव पीड़िता के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे. समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट किया, जिसके कुछ ही देर बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव धरने पर बैठे.
समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट
'दोषियों को छोड़ना नहीं, मैं मरना नहीं जीना चाहती हूं...' ज़िंदगी की जंग हारी उन्नाव की बेटी के ये अंतिम शब्द स्तब्ध कर देते हैं! समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा इस निर्मम हत्या में पुलिस, सरकार एवं बाधित न्याय व्यवस्था सहभागी है. समाजवादी पार्टी आज बेटी के लिए शोक सभा आयोजित करेगी और सभी 2 मिनट का मौन रखेगी.