लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की सेना भर्ती योजना अग्निवीर को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है.
अग्निपथ योजना पर अखिलेश यादव ने कहा- ‘अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो, फ़ौज आउटसोर्स का विषय नहीं - द्र सरकार की सेना भर्ती योजना
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की सेना भर्ती योजना अग्निवीर को लेकर भाजपा सरकार पर जमकार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करने वाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करने वाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा. ‘अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो.
अखिलेश यादव ने कहा कि देश के भावी सैन्य बलों पर बल का दुरुपयोग करके भाजपा सरकार युवाओं का मनोबल गिरा रही है. ‘भारत माता’ का उद्घोष झूठे दिखावे का नहीं, सच्ची देशभक्ति का प्रतीक होना चाहिए. सेना का ठेकेदारीकरण देश और सच्चे देशभक्त युवाओं के लिए विश्वासघात के समान है,
उन्होंने लिखा कि फ़ौज आउटसोर्स का विषय नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप