उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav Met Shivpal Yadav : शिवपाल यादव को सपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष या महासचिव बना सकते हैं अखिलेश - बेटे आदित्य यादव

राजधानी में सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल यादव (Akhilesh Yadav Met Shivpal yadav) से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली. सूत्रों का कहना है कि शिवपाल यादव के साथ साथ उनके बेटे आदित्य यादव को संगठन में जल्द ही अहम पद दिया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 17, 2023, 6:29 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 8:46 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार शाम अचानक अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के घर पहुंचे और संगठन के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही अपनी प्रदेश व राष्ट्रीय टीम का गठन कर सकते हैं. पिछले दिनों ही अखिलेश यादव चाचा शिवपाल सिंह यादव से मिले थे और संगठन में न सिर्फ उन्हें पद देने बल्कि उनके अन्य करीबियों को भी पद देने को लेकर विस्तार से चर्चा भी की थी. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव सोमवार को फिर चाचा के घर पहुंचे और काफी देर तक दोनों लोगों के बीच बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक दोनों लोगों के बीच संगठन निर्माण को लेकर बातचीत हुई. समाजवादी पार्टी सूत्रों का कहना है कि "शिवपाल सिंह यादव को बड़ी जिम्मेदारी देने के साथ ही अखिलेश यादव अपने चचेरे भाई आदित्य यादव को भी संगठन में अहम पद दे सकते हैं."


पिछले दिनों शिवपाल सिंह यादव की जब सपा में वापसी कराई गई और डिंपल मैनपुरी से चुनाव जीतीं उसके बाद से यह चर्चा तेज हो गई थी कि पार्टी बड़ा पद देगी. कई बार अखिलेश यादव ने भी इस बात की पुष्टि की. अभी दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने संगठन को लेकर सवाल पूछा तो अखिलेश यादव ने कहा कि "शुभ दिन आने दीजिए. संगठन का ऐलान कर दिया जाएगा." आज शिवपाल सिंह यादव के आवास पर अखिलेश यादव ने पहुंचकर संगठन के गठन को लेकर बातचीत की है. इससे पहले हालांकि कई बार शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात हुई है, लेकिन संगठन की रूपरेखा क्या होगी, इसमें शिवपाल की राय लेकर ही अखिलेश यादव आगे बढ़ेंगे.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को जिम्मेदारी देने की बात कहते रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव अब कह चुके हैं कि उन्हें पद की कोई इच्छा नहीं है वह सिर्फ समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. दोनों लोगों के बीच काफी समय से चली आ रही दूरियां समाप्त हो चुकी हैं और मैनपुरी चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद चाचा भतीजे पूरी तरह से एक राह पर आ चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव को कौन सी बड़ी जिम्मेदारी देते हैं, हालांकि समाजवादी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि "अखिलेश यादव शिवपाल सिंह यादव को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन में राष्ट्रीय महासचिव या राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, जबकि आदित्य यादव को समाजवादी पार्टी के प्रदेश संगठन में प्रदेश महासचिव बनाए जाने की चर्चा है."

यह भी पढ़ें : BSP politics : मायावती की किसी दल के साथ गठबंधन न करने की घोषणा जरूरी या मजबूरी

Last Updated : Jan 17, 2023, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details