उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीजीआई में भर्ती अयोध्या के महंत ज्ञानदास का हाल जानने पहुंचे अखिलेश यादव - संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान

यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई पिछले करीब एक सप्ताह से महंत ज्ञानदास भर्ती हैं. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनसे मिलकर हालचाल जाना.

महंत ज्ञानदास का हालचाल लेने पहुंचे अखिलेश यादव.

By

Published : Jul 21, 2019, 11:32 PM IST

लखनऊ:अयोध्या स्थित श्री हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं. रविवार को उनके स्वास्थ्य का हाल जानने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता.
महंत ज्ञानदास का पीजीआई में चल रहा है इलाज-
  • पिछले एक सप्ताह से एसजीपीजीआई में महंत ज्ञानदास भर्ती हैं.
  • अखिलेश यादव ने महंत ज्ञानदास से मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
  • उन्होंने चिकित्सकों से भी महंत ज्ञानदास का हाल जाना.
  • महंत ज्ञानदास को समाजवादी पार्टी नेताओं का करीबी माना जाता है.

महंत ने अखिलेश यादव के शासनकाल की सराहना की-

  • समाजवादी पार्टी की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि महंत ज्ञानदास ने अखिलेश यादव के शासन काल के सराहना की.
  • महंत ने कहा कि राजनेता को सच्चाई का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए.
  • इस मौके पर महंत ज्ञानदास के शिष्यगण संजय दास, अंबिका दास, राम प्रसाद दास, हेमंत दास और अंकित दास भी मौजूद रहे.

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव पहले भी हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास से मिलते रहे हैं. उनका आशीर्वाद भी अखिलेश जी के साथ रहा है. रविवार को लखनऊ में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद अखिलेश यादव पीजीआई पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details