उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता से अस्पताल में मिले अखिलेश यादव, साथ ली चाय की चुस्की

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात की. मंगलवार देर शाम अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव करीब दो घंटे तक रुके और पिता का हालचाल पूछा. उन्होंने डॉक्टरों से भी पिता के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली.

अखिलेश यादव ने की पिता से मुलाकात.
अखिलेश यादव ने की पिता से मुलाकात.

By

Published : Jul 7, 2021, 7:58 AM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुग्राम के मेदांता (Medanta Hospital) अस्पताल में भर्ती अपने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात की. मंगलवार देर शाम पहुंचे अखिलेश यादव करीब दो घंटे तक अस्पताल में रहे. अखिलेश ने इस संबंध में ट्वीट कर फोटो भी साझा की है, जिसमें वह पिता मुलायम सिंह यादव के साथ चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने पर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. एक जुलाई को मुलायम सिंह यादव को बेचैनी की शिकायत हुई थी. सपा संरक्षक लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने सात जून को कोरोना की वैक्सीन (पहली डोज) लगवाई थी. मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है. हाल के दिनों में कई बार वो अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. बता दें कि उनका हाल जानने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन किया था.

इसे भी पढ़ें- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती

बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहले भी कई बार बीमार हो चुके हैं. मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है. हाल के दिनों में कई बार वह अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. इसी साल मई में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. पेट में दर्द की शिकायत के बाद उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है और अब वह राजनीतिक रूप से भी सक्रिय नहीं रहते हैं. हालांकि, सपा नेताओं का उनके पास आना-जाना लगा रहता है. मुलायम सिंह खुद भी अक्सर सपा कार्यालय जाते हैं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details