उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती से मिले अखिलेश, मीडिया से बात करने से किया इनकार - akhilesh yadav meet mayawati in lucknow

एग्जिट पोट के नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव ने मायावती से मुलाकात की. मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की. वहीं उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

By

Published : May 20, 2019, 1:40 PM IST

लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बसपा अध्यक्ष मायावती के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. चुनाव के खत्म होने के बाद जो एग्जिट पोल आए हैं, वह विपक्षियों के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. दो दिन पहले से ही विपक्षी दल के नेता एकजुट होने की कवायद में जुट गए हैं. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के मायावती से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने भी मायावती से मुलाकात की है.

अखिलेश यादव ने मायावती से की मुलाकात.
मायावती से मिलने उनके आवास पहुंचे अखिलेश-
  • अखिलेश यादव मुलाकात कर जब बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की.
  • उन्होंने कहा कि अभी नहीं, लेकिन बाद में हम बात करेंगे. यह कहकर अखिलेश यादव वहां से चले गए.
  • उम्मीद की जा रही है कि एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर गठबंधन के नेताओं में बातचीत हुई है.
  • वहीं बसपा अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली में होने वाली विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में जाने से मना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details