लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव आई हैं. ऐसे में हेल्थ टीम क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों की लिस्ट बना रही है. उन सभी की स्क्रीनिंग के साथ-साथ कोरोना की जांच जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वारन्टीन में रहना होगा. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी इस नियम का पालन करना होगा. इन परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने वाले दिनों में प्रस्तावित तमाम चुनावी कार्यक्रम और विजय रथ यात्राएं भी प्रभावित हो सकती हैं. अखिलेश यादव लगातार 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं और विजय रथ यात्रा लेकर चल रहे हैं.
अखिलेश यादव का भी लिया जा सकता है सैंपल
बुधवार को जब उनकी पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव व बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं तो उस दौरान वह एटा में चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त थे और विजय रथ यात्रा पर सवार थे. ऐसे में उनका भी सैंपल लिया जा सकता है. हालांकि इस पर कोई भी अधिकारी कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहा है. मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से अधिकारी सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार क्वॉरेंटाइन रहने की बात कह रहे हैं. अब अखिलेश के लखनऊ आने के बाद आगे की स्थिति साफ होगी.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव