लखनऊ: अलीगढ़ में हुए सपा नेता के बेटे की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगी.
जांच कमेटी में पूर्व विधायक जफर आलम, पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति, सचिव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी रमेश प्रजापति, सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी विनोद सविता और पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव शामिल हैं. अलीगढ़ से पूरनमल प्रजापति समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं. उन्हें 18 फरवरी को अलीगढ़ कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का सम्मेलन होना था जिसके लिए पूरनमल प्रजापति अपने बेटे नागेन्द्र के साथ बाइक पर कार्ड बांटकर घर आ रहे थे.