उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के नेता के बेटे की हत्या को लेकर अखिलेश यादव ने गठित की पांच सदस्यीय कमेटी - लखनऊ की खबरें

अलीगढ़ में सपा नेता के बेटे की मर्डर का केस अब तूल पकड़ता दिख रखा है. इस मामले में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं.

etvbharat
अखिलेश यादव

By

Published : Feb 19, 2020, 2:43 AM IST

लखनऊ: अलीगढ़ में हुए सपा नेता के बेटे की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगी.

सपा के नेता के बेटे की हत्या को लेकर सपा ने गठित की पांच सदस्यीय टीम.

जांच कमेटी में पूर्व विधायक जफर आलम, पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति, सचिव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी रमेश प्रजापति, सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी विनोद सविता और पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव शामिल हैं. अलीगढ़ से पूरनमल प्रजापति समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं. उन्हें 18 फरवरी को अलीगढ़ कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का सम्मेलन होना था जिसके लिए पूरनमल प्रजापति अपने बेटे नागेन्द्र के साथ बाइक पर कार्ड बांटकर घर आ रहे थे.

समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि क्षेत्र के ही पला होली चौक पर भाजपा नेता के पुत्र दबंग प्रकृति के सचिन उर्फ पाली ने रोक लिया और मारपीट करने लगे. बचाव करने पर दबंगों ने सपा नेता पूरनमल के पुत्र सचिन प्रजापति को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और पूरनमल और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.


इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सपा नेता के बेटे की हत्या मामले पर विधान परिषद में हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details