उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 बजे 9 मिनट: बेरोजगारी के मुद्दे पर अखिलेश ने पत्नी डिंपल संग जलाई कैंडल - लखनऊ खबर

देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल संग अपने आवास पर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर मोमबत्ती जलाई. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरुआत कर दी है. हमने हमेशा युवाओं का साथ दिया है और देंगे.

बेरोजगारी के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल संग जलाई कैंडल
बेरोजगारी के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल संग जलाई कैंडल.

By

Published : Sep 10, 2020, 3:21 AM IST

लखनऊ: देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेशभर में समाजवादियों ने युवाओं के लिए क्रांति मशाल और दीया जलाकर उनके साथ खड़े रहने का पैगाम दिया. वहीं अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल संग अपने आवास पर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर मोमबत्ती जलाई.

अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने आवास पर पत्नी डिंपल के साथ बुधवार यानी 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर मोमबत्तियां जलाईं. अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो पोस्ट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा है, "आज आने वाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया, सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया".

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरुआत कर दी है. हमने नौजवानों की खातिर मोमबत्तियां जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे. बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव संग विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार के निजीकरण के फैसलों और देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाने का आह्वान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details