उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी का पहला पंजाबी गाना 'लाल मुलायम दा' लांच - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय से अखिलेश यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस विशेषांक और समाजवादी पार्टी के पहले पंजाबी गाने को लांच किया. गाने के निर्माता कुलदीप सिंह भुल्लर हैं.

अखिलेश यादव ने सपा का गाना लांच किया
अखिलेश यादव ने सपा का गाना लांच किया

By

Published : Dec 4, 2021, 10:45 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस विशेषांक और समाजवादी पार्टी के पहले पंजाबी गाने 'लाल मुलायम दा' को लांच किया. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुलायम सिंह यादव के 83वें जन्मदिवस पर प्रकाशित विशेषांक की प्रति सम्पादक अमित त्रिपाठी ने अखिलेश यादव को भेंट की.

पंजाबी गाने के निर्माता कुलदीप सिंह भुल्लर के गाने 'लाल मुलायम दा' को भी अखिलेश यादव ने लांच किया. इससे पहले भी अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर कई गानों की लांचिंग कर चुके हैं, जिनका समाजवादी पार्टी की रैलियों में भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शनिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में मेडिकोज यूथ आईकान केजीएमयू संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की. इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मेडिकोज यूथ आईकान केजीएमयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजीत के नेतृत्व में चिकित्सकों के समूह ने समाजवादी सरकार में केजीएमयू में किए गए 3 महत्वपूर्ण कार्य न्यू ओपीडी भवन, डेंटल भवन और एजीजे अब्दुल कलाम सेंटर के चित्र से जुड़ा प्रतीक चिह्न अखिलेश यादव को भेंट किया. संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मांग पत्र सौंपा, जिसमें समाजवादी सरकार बनने पर अविलम्ब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के रिक्त पदों को भरे जाने के साथ चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार और अमर्यादित आचरण करने पर कानून बनाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details