लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में लगातार महिला अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, ये निश्चित रूप से दुखद है. यूपी में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. आपराधिक घटनाएं भाजपा सरकार को ठेंगा दिखा रही हैं. और निश्चित रूप से इस बार भाजपा सरकार को महिलाएं ही गिराएंगी.
'किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से 3 महीने से अधिक समय से लगातार देश का किसान धरने पर अपनी मांगों को लेकर बैठा है, लेकिन सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है. ऐसे में देश का किसान भी समाजवादी पार्टी के साथ है. 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा.