उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता किशोरी की हत्या पर अखिलेश का वार, महिलाएं गिराएंगी भाजपा सरकार - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला अपराध पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर जिले में जिस तरह से विगत 6 दिनों से लापता एक 13 वर्षीय किशोरी का शव गड्ढे से मिला है. इस घटना से पूरा प्रदेश दहल गया है. उनका कहना था कि महिलाओं पर अपराध बढ़ रहा है. इस बार भाजपा सरकार को महिलाएं ही गिराएंगी.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Mar 3, 2021, 8:21 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में लगातार महिला अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, ये निश्चित रूप से दुखद है. यूपी में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. आपराधिक घटनाएं भाजपा सरकार को ठेंगा दिखा रही हैं. और निश्चित रूप से इस बार भाजपा सरकार को महिलाएं ही गिराएंगी.

अखिलेश यादव का ट्वीट

'किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से 3 महीने से अधिक समय से लगातार देश का किसान धरने पर अपनी मांगों को लेकर बैठा है, लेकिन सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है. ऐसे में देश का किसान भी समाजवादी पार्टी के साथ है. 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा.

स्वामी अड़गड़ानंद से मिले अखिलेश यादव

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया और जनसेवा भी की. इसकी तस्वीरें स्वयं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर के माध्यम से साझा की.

अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीर

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी किसानों के मुद्दे को लेकर. बुलंदशहर में 6 दिनों से लापता 13 वर्षीय किशोरी के शव मिलने के बाद एक बार फिर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details